सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी डेविड वॉर्नर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज सैम कॉन्स्टास और मार्नस लाबुशेन को अगले माह होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिये। वॉर्नर के अनुसार कॉन्स्टास एक प्रतिभाशाती युवा बल्लेबाज हैं। वहीं लाबुशेन ने डेब्यू के बाद से ही 50 की औसत से रन बनाये हैं। ये सही है कि वह पिछले कुछ समय से फार्म में नहीं है पर उनकी क्षमताओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वार्नर ने कॉन्स्टास की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिये। वॉर्नर के अनुसार कॉन्स्टास पिछली बार भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज के दौरान दबाव में आ गये थे पर भारत ए के खिलाफ शानदार शतक लगाकर उन्होंने अच्छी वापसी की थी। वॉर्नर ने कहा, मैं चाहता हू कि चयनकर्ता कॉन्स्टास को अवसर दें। उसने भारत ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया था उसमें बड़ी पारियां खेलने की अच्छी क्षमताएं हैं।वॉर्नर ने कहा कि इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई अच्छी है पर उनके पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज नहीं है, इसलिए कॉन्स्टास को डरने की जरूरत नहीं है। पिछली बार उसने बुमराह के कारण अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदल दिया था पर उसे अपनी स्वाभाविक बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। जब वो सामान्य खेलता है, तो बड़ा स्कोर हमेशा संभव होता है।वॉर्नर ने यह भी कहा कि मार्नस लाबुशेन को टीम में वापस लाया जाना चाहिए, लेकिन उन्हें ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। लाबुशेन के पास टेस्ट अनुभव है और वह नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाज़ी कर सकता है। अगर कोई बल्लेबाज़ 50 की औसत से रन बना रहा है, तो उसे खारिज नहीं किया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 15 अक्टूबर 2025