खेल
15-Oct-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । डा0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा, वाराणसी में खेल निदेषालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हैण्डबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेष स्तरीय जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर, 2025 तक खेला जा रहा है। आज का उद्घाटन मैच अयोध्या बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 10-2 से पराजित कर जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैण्ट विधानसभा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि का क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके देकर व जिला हैण्डबाल संघ के अवैतनिक सचिव डा0 शम्स तबरेज शम्पू द्वारा अंगवस्त्रम देकर तथा कनाईचन्द्र तलापात्र द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन इरषाद अहमद, उप क्रीड़ाधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया। आज का दूसरा मुकाबला मिर्जापुर बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल के खिलाड़ियों ने मिर्जापुर मण्डल को 09-2 से पराजित कर जीत हासिल किया। आज का तीसरा मुकाबला मेरठ बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल ने कानपुर मण्डल को 16-9 से पराजित कर जीत हासिल की। आज का चौथा मुकाबला अलीगढ़ बनाम अमेठी छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें अमेठी छात्रावास की टीम ने अलीगढ़ को 13-6 से पराजित कर जीत हासिल किया। आज का पांचवा मुकाबला प्रयागराज बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज ने आगरा मण्डल को 20-05 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज का छठवां मुकाबला लखनऊ बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 20-4 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज का सातवां मुकाबला मुरादाबाद बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल ने मुरादाबाद को 27-14 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज का आठवां मुकाबला सहारनपुर बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गय जिसमें बरेली मण्डल ने सहारनपुर को 15-13 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज का नौवां मुकाबला मेरठ बनाम बरेली के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ ने बरेली को 22-13 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज का दसवा मुकाबला अलीगढ़ बनाम विन्ध्याचल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने विंध्याचल को 21-12 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज का ग्यारहवा मुकाबला अयोध्या बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या मण्डल ने प्रयागराज को 23-14 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज बारहवा मुकाबला वाराणसी मण्डल बनाम अमेठी छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें अमेठी छात्रावास ने वाराणसी मण्डल को 10-9 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज तेरहवा मुकाबला चित्रकूट बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबाद ने चित्रकूट मण्डल को 16-1 से पराजित कर जीत दर्ज की। आज चौदहवां मुकाबला लखनऊ बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 20-4 से पराजित कर विजय हासिल की। अवसर पर विभा सिंह, उपाध्यक्ष उ0प्र0 हैण्डबाल संघ अभिजीत राय, वाराणसी हैण्डबाल संघ के वरिश्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, गोरखपुर हैण्डबाल संघ के सचिव मुषर्रफ खान, उप क्रीड़ाधिकारी, डा0 मंजूर आलम अंसारी, अकरम महमूद आदि लोग उपस्थित थे। डॉ नरसिंह राम/15अक्टूबर25