* युवक फुटेज में लिफ्ट का केबल ले जाते दिखे जाने पर पकड़ाए कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला चिकित्सालय में पूर्व में ऑक्सीजन के पाइप, केबल की चोरी की घटना के बाद सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई। बावजूद इसके टॉयलेट से नलों की टोटी, केबल व अन्य उपकरण चोरी की घटना हो रही थी। खासकर ट्रामा सेंटर बिल्डिंग से चोरियां हो रही थी। सिक्योरिटी गार्डो द्वारा निगरानी करने के बाद भी चोरी करने वाले पकड़ में नहीं आ रहे थे। ऐसे में चिकित्सालय प्रबंधन व सिक्योरिटी एजेंसी की टीम अस्पताल में लगे सीसी कैमरे के फुटेज पर नजर रख रही थी। असिस्टेंड मेडिकल सुपरिटेंडेट डॉ. रविकांत जाटवर को सीसी फुटेज पर ट्रामा सेंटर बिल्डिंग की ओर दो संदिग्ध युवक नजर आए, जो बाइक में कुछ बांधकर ले जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने सिक्योरिटी गार्डों को जानकारी देकर घेराबंदी कराई। इस दौरान बाइक में दो युवक लिफ्ट का केबल बांधकर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। चिकित्सालय प्रबंधन ने उन्हें सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। चिकित्सालय प्रबंधन ने पिछले कुछ दिनों का सीसी कैमरे का फुटेज खंगाला तो पता चला कि उक्त युवक कभी मरीज बनकर तो कभी मरीज का परिजन बनकर चिकित्सालय में पहुंचता था। वार्ड में घूमने के बाद मौका पाकर वह चोरी करता था। 15 अक्टूबर / मित्तल