रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ सरकार धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून लागू करने की तैयारी में है। तैयार किए गए ड्राफ्ट का काम अब अंतिम चरण में है और इसे आगामी शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा। ड्राफ्ट के अनुसार, धर्म परिवर्तन करने या कराने से पहले 60 दिन पूर्व प्रशासन को जानकारी देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, जबरन या बहलाकर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है। ड्राफ्ट में यह भी कहा गया है कि बिना अनुमति धर्म बदलकर की गई शादी अवैध होगी और धर्म परिवर्तन के बाद कोई भी आरक्षण का लाभ नहीं ले सकेगा। इसी बीच, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार की नीतियों और पुनर्वास कार्यक्रमों का असर दिखने लगा है। बड़ी संख्या में नक्सली अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं। सरकार उनका लाल कालीन बिछाकर स्वागत कर रही है। अब नक्सली समझ चुके हैं कि अच्छे कारणों के लिए मरना नहीं, जीना ज़रूरी है। उपमुख्यमंत्री ने आगामी डीजी कॉन्फ्रेंस के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इसमें देशभर के सुरक्षा संबंधी सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि NDA की सरकार बनेगी। हम भी बिहार में जाकर जनता को समर्थन देंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 अक्टूबर 2025