पटना,(ईएमएस)। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह फिर से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके निजी जीवन में लगातार विवाद बढ़ते जा रहे हैं। पहले अक्षरा सिंह के साथ अफेयर और पहली पत्नी की आत्महत्या, अब उनकी दूसरी शादी भी टूटने के कगार पर है। पवन की पत्नी ज्योति सिंह ने तलाक के बदले 30 करोड़ रुपये की मांग कर दी है, इस लेकर मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। पवन की जिंदगी की शुरुआत ही दर्दनाक रही थी। साल 2014 में उनकी पहली पत्नी ने शादी के कुछ ही महीनों बाद आत्महत्या की थी। उस वक्त भी पवन सिंह विवादों में घिर गए थे। इसके बाद उनकी दूसरी शादी साल 2018 में हुई थी। शुरुआती दिनों में दोनों का रिश्ता ठीक चला, लेकिन समय के साथ खटास बढ़ने लगी। अब ज्योति सिंह ने तलाक के लिए कोर्ट का रुख किया और एलिमनी के तौर पर 30 करोड़ की मांग रखी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति किसी भी कीमत पर कम राशि पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं। ज्योति सिंह ने पवन पर मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, जो अब सार्वजनिक हो गई है। दूसरी ओर, पवन सिंह के वकील ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताकर कहा कि ज्योति केवल पैसों के लिए केस खींच रही हैं। इस तलाक का हर अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस दो हिस्सों में बंटे हुए हैं कुछ ज्योति का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ पवन सिंह को निर्दोष बता रहे हैं। मामला न केवल दोनों के निजी रिश्ते का है, बल्कि पूरे परिवार की प्रतिष्ठा पर भी असर डाल रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले पवन सिंह अब अपने करियर और निजी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कोर्ट में अगली सुनवाई का इंतजार है, जो तय करेगी कि 30 करोड़ की मांग किस दिशा में जाएगी। आशीष दुबे / 15 अक्टूबर 2025