क्षेत्रीय
दुर्ग(ईएमएस)। जिले के दुर्ग पटेल चौक कलेक्ट्रेट के सामने एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सलमा (25) और खिलेश्वर साहू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वे गंजपारा रोड से आ रहे थे, तभी उनकी एक्टिवा को 6 चक्का ट्रक (नंबर CG 07 CY 5899) ने टक्कर मार दी। हादसे में एक और व्यक्ति कुमोदनी गोड़ घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा भिलाई में सड़क सुरक्षा की चिंताओं को फिर से उजागर करता है। शहर में नवंबर में भी कार और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 अक्टूबर 2025