क्षेत्रीय
16-Oct-2025


पलामू(ईएमएस)।जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई।समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने डीएमओ से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली,डीएमओ सुनील कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।इस दौरान उन्होंने बताया कि सितंबर महीने में खनन विभाग स्तर से अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 25 वाहनों को जब्त किया गया है साथ ही 15 लाख 6 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया। वहीं कुल 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।वहीं जिला परिवहन कार्यालय के तरफ से 21 वाहनों को जब्त कर 5 लाख 75 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।इसके अलावे अलग-अलग अंचलों के द्वारा की गयी कार्रवाई में 17 वाहन ज़ब्त किये गये है जिसमें सबसे अधिक छत्तरपुर में 05 वाहन ज़ब्त किये गये हैं जबकि सदर,पांकी,नौडीहा बाजार,पांडु,उंटारी रोड,हुसैनाबाद,लेस्लीगंज,पड़वा,मनातू,मोहम्मदगंज और तरहसी में शून्य वाहन ज़ब्त किये गये है।इस दौरान आज की बैठक में डीएमओ श्री कुमार ने सभी को विभिन्न अंचलों जहां अवैध रूप से बालू का अवैध उठाव होता है से संबंधित सूची भी उपलब्ध कराया।विभिन्न अंचलों से प्राप्त कार्रवाई की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कई अंचलो से अवैध बालू उठाव से जुड़े एक भी वाहन को जब्त नहीं किया गया है।इसपर डीसी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि आमजनों की ओर से इसपर लगातार शिकायतें प्राप्त होती रहती है।उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव स्तर से भी बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है।ऐसे में आप सभी थाना प्रभारी बिना किसी दवाब के अपने क्षेत्र में अवैध बालू के परिवहन पर पूर्ण रूप से लगाम लगाना सुनिश्चित करें।इसके अलावे उन्होंने कहा कि चैनपुर अंचल अंतर्गत एक घटना हो जाती है तब अवैध क्रशर संचालित होने का मामला प्रकाश में आता है।इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो,यह सुनिश्चित होना चाहिए।इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी,तीनों एसडीओ,विभिन्न अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी सीओ,सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/16अक्टूबर/25