धनबाद(ईएमएस)।धनबाद के बाबूडीह स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं और समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान सांसद ढुलू महतो ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के भविष्य की पहली पाठशाला है। सरकार लगातार बच्चों के शैक्षणिक और मानसिक विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र इसका बेहतरीन उदाहरण है।धनबाद की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप ने बताया कि जिले में कुल 25 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो चुके हैं। इन केंद्रों में बच्चों के लिए पठन-पाठन की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ-साथ खेल-खेल में सीखने की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि केंद्रों की दीवारों पर शिक्षाप्रद चित्र बनाए गए हैं, जिससे बच्चों को अक्षर, संख्या और सामान्य ज्ञान की बातें सिखाना आसान होगा। साथ ही मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विभिन्न मनोरंजन सामग्री और खिलौने भी उपलब्ध कराए गए हैं।इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि यह पहल इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज के अंतर्गत संचालित की जा रही है। यह बच्चों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।कार्यक्रम में समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी कर्मियों ने भी हिस्सा लिया। अंत में बच्चों के बीच मिठाई और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। कर्मवीर सिंह/16अक्टूबर/25