-अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैं पीएम मोदी का राजनीतिक करियर खत्म नहीं करना चाहता वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का क्रेडिट खुद को दिया और दावा किया कि चार दिनों तक चले सैन्य टकराव में सात विमान मार गिराए गए। हालांकि इस बार उन्होंने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के बयान का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने शहबाज शरीफ की यह कहने के लिए तारीफ की कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने लाखों लोगों की जान बचाई। वॉइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने एक दिन पहले बहुत खूबसूरती से कहा कि आपने लाखों लोगों की जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पाक पीएम शहबाज शरीफ का जिक्र करते हुए कहा कि वह जिस बात का जिक्र कर रहे थे, वह यह थी कि भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध हो सकता था। यह बहुत करीब आ गया था.. सात विमान मार गिराए गए थे। इसके बाद ट्रंप ने भारत के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर की ओर इशारा किया और कहा कि दरअसल, भारत में हमारे नए राजदूत यहीं मौजूद हैं। उनका प्रतिनिधित्व अच्छा है। इस दौरान उन्होंने गोर को नसीहत दी और कहा कि बेहतर होगा कि आप भारत में बतौर राजदूत हमारा प्रतिनिधित्व करें, उनका नहीं। उन्होंने कहा कि सर्जियो अच्छा काम करेंगे। बता दें हाल ही में शर्म अल शेख में गाजा पर बुलाए गए शांति सम्मेलन में शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई है। शहबाज ने कह दिया कि वे एक बार फिर ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करेंगे। ट्रंप पहले भी कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने का दावा कर चुके हैं, लेकिन भारत बार-बार इसे खारिज करता रहा है। पीएम मोदी ने भी लोकसभा में साफ कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए दुनिया के किसी भी नेता की कोई भूमिका नहीं है। इसी दौरान जब ट्रंप से पीएम मोदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को महान शख्सियत बताया। इस दौरान ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह पीएम मोदी का राजनीतिक करियर खत्म नहीं करना चाहते हैं। मोदी ट्रंप से प्यार करते हैं। इसके बाद ट्रंप ने कहा कि मैं प्यार शब्द कहकर उनका राजनीतिक करियर खत्म नहीं करना चाहता। सिराज/ईएमएस 16अक्टूबर25