दुबई,(ईएमएस)। भारतीय परंपराओं और सुगंधित मसालों का अनूठा संगम दुबई में तब देखने को मिला, जब वाटरफ्रंट मार्केट में दिवाली उत्सव के अवसर पर 60 किलोग्राम से अधिक मसालों से बनी एक विशाल रंगोली का अनावरण किया गया। छह मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी इस भव्य रंगोली को खाड़ी देशों में अब तक की सबसे बड़ी मसाला रंगोली बताया जा रहा है। आठ अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए सजी इस रंगोली को बनाने में दालचीनी, हल्दी, मिर्च, धनिया, लौंग और अन्य भारतीय मसालों का उपयोग किया गया। इन सभी मसालों को विशेष रूप से वाटरफ्रंट मार्केट से ही एकत्र किया गया, जिससे स्थानीय व्यापारियों और भारतीय मसाला संस्कृति दोनों को बढ़ावा मिला। इस कलाकृति ने बाजार परिसर को न केवल रंगों से बल्कि मसालों की सुगंध से भी सराबोर कर दिया। यह आयोजन दुबई फेस्टिवल्स एंड रिटेल एस्टेब्लिशमेंट के तहत आयोजित दिवाली समारोहों का हिस्सा था। रंगोली के अनावरण समारोह में भारत के महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत (पासपोर्ट) सुनील कुमार और डीएफआरई के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वाटरफ्रंट मार्केट में यह मसाला रंगोली न केवल भारतीयों के लिए गर्व का विषय बनी, बल्कि विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बनी, जो कैमरों में इस सुगंधित कला को कैद करने उमड़े हैं। हिदायत/ईएमएस 16अक्टूबर25