अहमदाबाद (ईएमएस)। 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गवाने वाले पायलट-इन-कमांड कैप्टन सुमित सभरवाल के 91 वर्षीय पिता पुष्करराज सभरवाल ने इस त्रासदी के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस भयावह दुर्घटना की स्वतंत्र और न्यायिक निगरानी में जांच के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। आपको बता दें कि इस हादसे में कुल 241 यात्रियों सहित 260 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में सिर्फ एक शख्स 43 वर्षीय विश्वासकुमार रमेश की जान बच गई थी। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स के साथ 10 अक्टूबर को संयुक्त रूप से सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने मौजूदा सरकारी जांच के पायलट की गलती पर केंद्रित होने पर चिंता व्यक्त की है। पुष्करराज सभरवाल ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो पर विश्वसनीयता और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए कहा, जांच मुख्यतः मृत पायलटों पर केंद्रित है, जबकि अन्य अधिक विश्वसनीय तकनीकी और कारणों की जांच करने में विफल रही है। याचिका में मांग की गई है कि एएआईबी द्वारा की गई सभी पहले की जांचें बंद कर दी जाएं। सभी सबूत न्यायिक निगरानी वाली नई जांच को सौंप दिए जाएं। सभरवाल ने दावा किया कि एएआईबी के दो अधिकारियों ने यह आरोप लगाया था कि उनके बेटे ने उड़ान भरने के बाद इंजनों की ईंधन आपूर्ति बंद कर दी थी। एक ऐसा आरोप जिसका सरकार खंडन करती है। जांच को बहुत साफ और बहुत गहन बताती है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/16/अक्टूबर/2025