अंबरनाथ, (ईएमएस)। अंबरनाथ पुलिस ने 10 लाख रुपये के नकली सोने के लेनदेन में धोखाधड़ी के एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। शंकर शामनानी की शिकायत पर अंबरनाथ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। अंबरनाथ पुलिस ने जांच तेज करते हुए गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की तलाश की। इस जानकारी के अनुसार, पता चला कि आरोपी मानसिंग कच्छी गुजरात राज्य के सूर्योदय नगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने वहां जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख रुपये नकद, केनरा बैंक खाते में 93 हजार 229 रुपये, साथ ही कुल 5 लाख 1 हजार 509 रुपये मूल्य के नकली सोने जैसे मोती और अन्य सामग्री जब्त की है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के बेटे अजय धर्मा कच्छी ने धोखाधड़ी से मिले पैसों से 2 लाख 20 हज़ार रुपये की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल खरीदी थी। फ़िलहाल, अजय केटीएम बाइक लेकर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बहरहाल अंबरनाथ पुलिस की सतर्कता के चलते नकली सोने के लेन-देन का पर्दाफ़ाश हुआ और आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई। संतोष झा- १६ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस