राज्य
16-Oct-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| आगामी दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भारी आवाजाही को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद एवं साबरमती रेलवे स्टेशनों पर भीड़-प्रबंधन एवं यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 से 27 अक्टूबर, 2025 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री सभी माध्यमों से अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु एक अस्थायी एवं नियोजित कदम है। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा अनुभव को सुरक्षित एवं सुखद बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन की अपील है कि यात्रीगण एवं नागरिक इस अवधि में अनावश्यक भीड़ से बचें तथा स्टेशन परिसर में केवल यात्रा संबंधी कार्यों के लिए ही उपस्थित हों, ताकि सभी के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। सतीश/16 अक्टूबर