राज्य
16-Oct-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के महिला प्रकोष्ठ ने इंदौर के हंसदास मठ में एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस आयोजन में सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख जिम्मेदारी सरोज दीदी वैष्णव, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रेया वैष्णव, इंदौर अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा वैष्णव और महासचिव रेनू शास्त्री ने निभाई। मुख्य अतिथियों में पवन दास महाराज, एस. डी. माधवाचार्य (पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर), राष्ट्रीय महासचिव ओ. पी. बैरागी, अनंत योगेंद्र महंत और जगदीश शर्मा शामिल थे। इस सफल आयोजन को श्रीमती ज्योति महंत, सीमा बैरागी, किरण महंत और अन्य मातृशक्तियों के सहयोग से मूर्त रूप दिया गया। संचालन गोपाल पुजारी ने किया। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025