इंदौर (ईएमएस)। शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्दलालपुरा में बुधवार शाम एक गंभीर घटना में लगभग 24 किन्नरों ने कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ पी लिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्राथमिक जाँच में फिनायल पीने की बात सामने आई है, हालांकि पदार्थ की पुष्टि विस्तृत जाँच के बाद होगी। सभी 24 प्रभावितों को तत्काल एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सघन निगरानी में उनका इलाज जारी है। कलेक्टर शिवम वर्मा स्वयं पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और सीएमएचओ डॉ. हासानी को समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी आनंद कलादगि ने पुष्टि की कि प्रभावितों की हालत स्थिर और नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मौके पर एसडीएम और तहसीलदार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि किन्नरों के ठीक होने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे, जिसके बाद जहरीला पदार्थ पीने के कारणों और सही पेय पदार्थ के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्रकाश/15 अक्टूबर 2025