- साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम - दोनों आरोपी फरार भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के टीला जमालपुरा थाना इलाके मे निगरानी बदमाश ने जेल से छूटने के बाद एक युवक पर धारदार हथियार से क़ातिलाना हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया है कि आरोपी अभिषेक यादव और कुणाल यादव ने फरियादी अमित नरवरिया के साथ पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों गौतम नगर इलाके मे गाड़ियों मे तोड़फोड़ के आरोप मे बदमाश अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में बदमाशों ने घायल अमित का नाम भी गाड़ियों के तोड़फोड़ के मामले में लिया था। इस मामले में आरोपी तीन दिन पहले ही ज़मानत पर बाहर आया था। मामले मे घायल अमित जेल गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। झगड़ना बढ़ाने पर दोनों बदमाशों ने अमित के सिर हाथ और चेहरे पर धारदार हथियार से वार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घायल युवक को मारने से पहले बदमाश अभिषेक ने सोशल मिडिया पर वीडियो डालकर पुलिस को चुनौती भी दे चुका है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 7 दिसंबर