राज्य
17-Oct-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। आओ मिलकर दीप जलाएं। झुक कर करें उन्हें प्रणाम, जिनके हिस्से में आया ये मुकाम। खुशनसीब होता वो ‘खून’ जो देश के आता है काम। इसी भाव के साथ शारदा विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने दीये की आकृति बनाते हुए दीपावली मनाई। नीलबड़ स्थित स्कूल परिसर में देशभक्ति से ओत-प्रोत इस भावपूर्ण गरिमामय कार्यक्रम के माध्यम से आस्था का दीप प्रज्ज्वलित कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कार्यक्रम के माध्यम से उन वीर जवानों को भी नमन किया गया, जो देश की सुरक्षा के लिए अडिग रहकर हमारे जान-माल और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए तत्पर रहते हैं। देश पर आई किसी भी विपदा से संघर्ष कर देश के नागरिकों की सुरक्षा करने से जरा भी नहीं हिचकते। बच्चों ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वह दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करें और पॉलीथिन की बजाय कागज अथवा कपड़े के थैले में सामग्री रखकर घर लाएं तथा औरों को भी पॉलीथिन का उपयोग न करने को कहें।