क्षेत्रीय
17-Oct-2025
...


- परिवार के इकलौते बेटे की मौत, पॉच लोग घायल - गेट काटकर निकाला शव, 11वी का छात्र था मृतक, नाशता करने निकला था दोस्तो के साथ भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में शुक्रवार अलसुबह हुए भीषण हादसे में एक तेज रफ्तार कार डिवाडर से टकराकर तीन बार पलटी खाई और सड़क के दूसरी और जाकर अन्य कार में जा घुसी। एक्सीडेंट में दोस्तो के साथ जा रहे एक 11वीं के छात्र की मौत हो गई, वहीं उसके साथ कार में मौजूद 5 अन्य दोस्त घायल हैं। इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की चपेट में आई दूसरी कार में सवार एक वृद्ध भी घायल हुए है। हादसा इतना भीषण था की पलटी खाई कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार को काटकर छात्र के शव को बाहर निकाला। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दानिश कुंज कोलार का रहने वाला आदित्यवीर चौधरी उर्फ आदि (16) एक निजी स्कूल से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। आदि परिवार का इकलौता बेटा था। उससे छोटी एक बहन है। वहीं मॉ घेरलू महिला है, उसके पिता मुंबई की एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। पिता मूल रूप से रहने जबलपुर के रहने वाले हैं, बताया गया है कि त्यौहार के चलते पिता गुरुवार को ही भोपाल आए हैं। यहां से शुक्रवार को पूरा परिवार दीपावली मनाने के लिये जबलपुर जाने वाला था। स्कूली पढ़ाई के साथ ही आदि को स्पोर्टस का भी शौक था,और वह रोजाना अलसुबह 4 बजे से 6 बजे तक बैडमिंटन खेलने जाया करता था। शुक्रवार सुबह बैडमिंटन खेलने के बाद आदि अपने दोस्तो निर्माण जाट, अबदुल्ला, श्रीयांश, युवराज और विश्वरोद के साथ होंडा सिटी में सवार होकर चाय नाश्ता करने के लिये निकला था। इसके बाद लौटते समय गेहूंखेड़ा कोलार में डीमार्ट के पास सुबह करीब 7:30 बजे अचानक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। हालांकि अभी हादसे का सही कारण साफ नहीं हो सका है, मौके पर मौजूद लोगो का कहना है की अचानक कुत्ता सामने आने के बाद उसे बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकारते हुए पलटी खाई और दूसरी कार में जा घुसी। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में आदि की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि कार के बुरी तरह से डैमेज होने के कारण उसके गेट लॉक हो गए थे। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस टीम ने कटर से गेट काटकर युवक के शव को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं अन्य घायलो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शुक्रवार दोपहर को छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस एक्सीडेंट के सही कारणो की जॉच के लिये मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 17 अक्टूबर