उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर किया हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अभियान का शुभारंभ देवरी/केसली (ईएमएस)। सागर जिले की केसली में ,आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी अभियान का शुभारंभ किया उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी मंत्र का जाप करना पड़ेगा आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी यात्रा निकालकर दुकानों पर स्वदेशी अपनाओ के पोस्टर भी लगाए विधायक बृज ने केसली की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा जिस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर कार्यों को गति प्रदान की जाएगी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ऐसे समय में जब हम विकसित भारत बनाना चाहते है तो भारत को आत्मनिर्भर बनाना पड़ेगा और आत्म निर्भर भारत यदि बनाना है तो स्वदेशी संकल्प का जागरण करना पड़ेगा हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी इसके लिए निरंतर आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन, आत्म निर्भर भारत संकल्प यात्राओं व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि हम अपने देश में बने हुए उत्पादों का उपयोग करें जिसमें हमारे देश के नागरिकों का पसीना लगा हुआ है एवं हमारे देश की मिट्टी की सुगंध आ रही है क्षेत्रीय विधायक सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे निखिल सोधिया (ईएमएस) 17 अक्टूबर 2025