* इच्छुक प्रशिक्षक 30 अक्टूबर तक परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा में कर सकते है आवेदन कोरबा (ईएमएस) परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जिला कोरबा अन्तर्गत शासकीय हाई/हायर सेकंडरी विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को 1 माह तक रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण सेवाएं देने हेतु जिले के जुड़ो, कराटे, ताईक्वाडो, किक बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष प्रशिक्षको से आवेदन मंगाया गया है। महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप में उक्त विधा से संबंधित वांछित दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कार्यालय कोरबा में 30 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कोरबा से संपर्क किया जा सकता है। 17 अक्टूबर / मित्तल