* सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और सामुदायिक सुविधाओं में प्रगति से सशक्त होगा ग्रामीण जीवन * डीएमएफ से स्वीकृत 1088 कार्यों पर रूपये 173.88 करोड़ की राशि अधोसंरचना को नई दिशा * 239 नवीन आंगनबाड़ी, 106 नवीन प्राथमिक शाला भवन, 43 नवीन माध्यमिक शाला भवन की मिली स्वीकृति * 163 सीसी रोड, 113 हैंड पंप, 103 नवीन पीडीएस भवन भी किए गये स्वीकृत * 75 पाईप पुलिया एवं एप्रोच रोड, 50 धान चबूतरा एवं गोदाम निर्माण, 48 विद्यालयो में अहाता निर्माण की मिली स्वीकृति कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले का पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, जनजातीय संस्कृति और सामाजिक एकता के लिए जाना जाता है। दुर्गम और सूदुरवर्ती क्षेत्र के रूप में पहचान बनाने वाले इस विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार में दो बड़े विकासखंड पोंड़ी-उपरोड़ा तथा पाली आता है। सुदुरवर्ती क्षेत्र होने की वजह से इस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर मांग की जाती रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को गति मिली है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज न्यास संस्थान अजीत वसंत ने पाली-तानाखार क्षेत्र में 1088 विकास कार्यों के लिए 173 करोड़ 88 लाख 28 हजार 848 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। डीएमएफ से विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि स्वीकृत होने से यह क्षेत्र अब विकास की नई राह पर अग्रसर है। कलेक्टर ने 239 नवीन आंगनबाड़ी, 106 नवीन प्राथमिक शाला भवन, 43 नवीन माध्यमिक शाला भवन, 48 विद्यालयो में अहाता निर्माण, 30 आत्मानंद विद्यालयो में कंप्यूटर कक्ष, अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, 14 विद्यालय में सायकिल स्टैंड निर्माण, 11 विद्यालयो में प्रार्थना शेड निर्माण, 10 स्वास्थ्य केन्द्रों में अहाता निर्माण, 163 सीसी रोड, 113 हैंड पंप, 103 नवीन पीडीएस भवन, 75 पाईप पुलिया एवं एप्रोच रोड, 50 धान चबूतरा एवं गोदाम निर्माण आदि की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन कोरबा द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1088 कार्यों के लिए 173 करोड़ 88 लाख 28 हजार 848 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन स्वीकृत कार्यों के माध्यम से पाली-तानाखार क्षेत्र में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ऊर्जा एवं सामुदायिक विकास की नई दिशा तय हुई है। इन कार्यों में विशेष रूप से सड़क निर्माण पर बल दिया गया है। विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पाथा से खैरबहरी धनुहापारा मार्ग की 04 किमी लंबाई (वास्तविक 1.80 किमी) के लिए 02 करोड़ 14 लाख 32 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम पनगवां से जल्के पहुंच मार्ग की 05 किमी (वास्तविक 4.10 किमी) लंबाई के लिए 04 करोड़ 75 लाख 70 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम पाथा से छिंदमेर गाढ़ाघाट तक 04 किमी (वास्तविक 3.27 किमी) निर्माण के लिए 03 करोड़ 10 लाख 94 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। मुड़ाभाटा से भदरापारा मुख्य मार्ग 04 किमी पुल-पुलिया सहित निर्माण हेतु 04 करोड़ 36 लाख 57 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार विकासखंड पाली के ग्राम पोलमी से तिलैहा मार्ग 1.40 किमी के लिए एक करोड़ 24 लाख 41 हजार रूपये, कोरबा के दुल्लापुर से बोरेमुड़ा मार्ग 4.10 किमी पुल सहित 03 करोड़ 89 लाख 55 हजार तथा चैतुरगढ़ से जेमरा चैतुरगढ़ सड़क के सीसी शोल्डर चौड़ीकरण 6.60 किमी के लिए रूपये 05 करोड़ 33 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। पाली में बाईपास रोड निर्माण कार्य भी स्वीकृत किया गया है, जिससे क्षेत्र के यातायात और संपर्क मार्गों में और सुधार होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु आवासीय भवन निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी भवन, नवीन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन निर्माण, विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष, प्रार्थना शेड, साइकिल स्टैंड एवं अहाता निर्माण, आत्मानंद स्कूलों में कंप्यूटर कक्ष, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं का सृजन, विकासखंड पोड़ी के विद्यालयों में फर्नीचर की खरीदी तथा छात्रावास अधीक्षकों के आवास गृह निर्माण जैसे कार्य स्वीकृत किए गए हैं। पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में पौष्टिक नाश्ता प्रदाय योजना के साथ-साथ 10 स्वास्थ्य केंद्रों में अहाता निर्माण कार्य, गैस रिफिलिंग की सुविधा, नवीन पंचायत भवन एवं नवीन पीडीएस भवन निर्माण, सामुदायिक भवन, अहाता, रिटर्निंग वॉल और नाली निर्माण जैसे जनसुविधा से जुड़े कार्यों को भी मंजूरी दी गई है। क्षेत्र में जल, सिंचाई और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 57 ग्राम पंचायतों में 13 हैंडपंप स्थापना कार्य, पाइप पुलिया एवं एप्रोच रोड निर्माण, विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में 4 नग तालाब निर्माण, धान चबूतरा एवं 150 मी. टन क्षमता वाले धान गोदाम निर्माण तथा कई ग्रामों में सीसी रोड और स्कूल परिसर में अहाता निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। ऊर्जा क्षेत्र में सीएसपीडीसीएल कटघोरा द्वारा 7 विद्युतीकरण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। साथ ही ई-रिक्शा चार्जिंग पोल और तहसील परिसर में विद्युत निर्माण कार्य भी प्रस्तावित हैं। इन सभी प्रयासों से क्षेत्र में ऊर्जा आपूर्ति और स्वच्छ परिवहन के नए विकल्प उपलब्ध होंगे। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में हो रहे इन बहुआयामी विकास कार्यों ने इस अंचल को एक नई पहचान दी है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, ऊर्जा और सामुदायिक सुविधाओं के क्षेत्र में मिल रही नई संरचनाएं न केवल जनजीवन को सरल बना रही हैं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त कर रही हैं। अब क्षेत्र बेहतर सड़कों से जुड़ रहे हैं, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक आहार मिल रहा है, स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं और किसानों को भंडारण तथा सिंचाई की सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। 17 अक्टूबर / मित्तल