- दीपावली अवकाश पर फैसला आज भोपाल (ईएमएस)। म.प्र. के 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों का धनतेरस एवं चउदस 18 व 19 अक्टूबर को प्रस्तावित कामबंद आन्दोलन फिलहाल वापिस लेकर स्थगित कर दिया गया है। धनतेरस व चउदस के दिन अब बिजली आउटसोर्स कर्मचारी अपनी ड्यूटी करेंगे, लेकिन दीपावली पर्व 20 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय त्यौहार पर अवकाश लेने या नहीं लेने के मामले में फैसला आज शनिवार को राज्य शासन एवं मंत्रीगणों से उच्च स्तरीय वार्ता होने के बाद लिया जाएगा। यह जानकारी म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव, महामंत्री दिनेश सिसोदिया एवं जनता यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र भदौरिया ने प्रेस को दी। प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने कहा कि म.प्र. के 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों को लीव इनकेशमेंट देने सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर आज शुक्रवार को वल्लभ भवन मंत्रालय, भोपाल में उर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई एवं उर्जा सचिव विशेष गढ़पाले के साथ 2 घण्टे चली हाई लेवल बैठक ऐतिहासिक रही, जिसमें सभी 34 मांगों पर ठोस चर्चा हुई एवं अधिकांश मांगों पर सहमति बनी। इस तरह बिजली कम्पनियों व उर्जा विभाग मंत्रालय के उच्चाधिकारियों से बहुचर्चित माँगों को लेकर 4 दिनों तक चार चरण में कुल 14 घण्टे लम्बी मैराथन बैठक भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर में चली, जो बेहद सकारात्मक व कारगार रही। इसके बाद आंदोलन टालने का फैसला हुआ। इसके पहले विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक अनूप कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) प्रकाश सिंह चैहान से इंदौर में, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं. भोपाल के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल व मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) उत्कर्ष गौर से हुई चर्चा सकारात्मक रही। इसके बाद ट्रांसमिशन कं. जबलपुर के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) धीरेन्द्र सिंह के साथ बैठक संतोषप्रद रही, परन्तु पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं. जबलपुर के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी एवं मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संपदा सर्राफ के साथ शक्ति भवन, जबलपुर में हुई बैठक बेहद उत्साहजनक, सकारात्मक व शानदार रही, जिसके लाभकारी परिणाम जल्दु ही सामने आएंगे। श्री भार्गव के मुताबिक आज शनिवार को राज्य शासन एवं मंत्रीगणों से उच्चस्तरीय वार्ता के बाद यह निर्णय होगा कि दीपावली पर्व पर बिजली आउटसोर्स कर्मचारी अवकाश लेंगे या नहीं? धर्मेंद्र, १७ अक्टूबर, २०२५