राज्य
17-Oct-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित वी.एस.एन. ऑल इंड‍िया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन 17 अक्टूबर को युवा प्रतिभाओं के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। 12 वर्ष आयु समूह में मध्य प्रदेश के ही खिलाड़ियों ने कोर्ट पर अपना दबदबा बनाए रखा, जिसमें ऋगवेद मालसे और आन्या राठी ने अपने-अपने वर्ग के एकल खिताब जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। बालक वर्ग-12 के एकल फाइनल में ऋगवेद मालसे ने अपने प्रतिद्वंद्वी नैतिक जैन को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से शिकस्त देकर चैम्पियनशिप अपने नाम की। वहीं, बालिका वर्ग में आन्या राठी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ऐशवी जैन को 6-2, 6-3 के अंतर से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। युगल मुकाबलों में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला। बालक युगल का खिताब रूधव पाटीदार और आरव श‍िंदे की जोड़ी ने 6-4, 6-4 के स्कोर से नैतिक जैन और ऋगवेद मालसे की जोड़ी को हराकर जीता। जबकि बालिका युगल का फाइनल बेहद रोमांचक रहा, जिसमें आन्या राठी और अगन्या भदौरिया की जोड़ी ने दीविना धूपर और ऐशवी जैन की जोड़ी को सुपर टाई-ब्रेकर तक खींचते हुए 6-2, 1-6, 11-9 के स्कोर से मात दी। स्पर्धा का समापन एमरल्ड हाईट्स स्कूल के निदेशक सिद्धार्थ सिंह गिरनार, वी.एस.एन. इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन के मार्केटिंग हेड निलेश लिमाये और इंदौर टेनिस क्लब के ट्रस्टी अर्जुन धूपर के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ। समापन समारोह का सफल संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया। प्रकाश/17 अक्टूबर 2025