- बलरामपुर में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार बलरामपुर(ईएमएस)। जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। वाड्रफनगर पुलिस ने यूपी से आ रही एक लग्जरी इनोवा कार (UP 70 ED 7121) को चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिसमें से 495 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप और 73,755 रुपये नकद बरामद किए गए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के बनारस से नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप बलरामपुर की ओर लाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने वाड्रफनगर क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहन को रोका। जांच में कार से 5 कार्टून में 49.5 लीटर (495 शीशी) प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। साथ ही 73,755 रुपये नगद कैश भी जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों नागेश्वर यादव, अतुल यादव और सुशीत उर्फ पिंटू यादव को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी सरगुजा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21(ख) के तहत मामला दर्ज किया। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।