- कृषि कॉलेज के प्राध्यापकों ने रावे कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ किया अध्ययन ग्राम भ्रमण कांकेर(ईएमएस)। कृषि कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. प्रमोद कुमार नेताम, डॉ. जीवन लाल सलाम और डॉ. पीयूषकांत नेताम ने रावे कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ अध्ययन ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान प्राध्यापकों ने छात्रों को फसल रोग की पहचान, फील्ड मैनेजमेंट और कृषक समस्याओं के समाधान के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। डॉ. पीयूषकांत नेताम ने विद्यार्थियों को बैंगन शूट और फल बोरर की पहचान के लक्षण बताए। उन्होंने बताया कि इस कीट के प्रकोप से बैंगन की कोमल टहनियां और फल अंदर से खोखले हो जाते हैं, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है। विद्यार्थियों ने किसानों के बीच बैक्टीरियल विल्ट रोग की पहचान के लिए यूज टेस्ट का प्रदर्शन भी किया। यह एक सरल और त्वरित जांच विधि है, जिसमें संदिग्ध पौधे को काटकर साफ पानी में डाला जाता है। यदि कटे हिस्से से दूधिया धारा या धागेनुमा तरल पदार्थ निकलता है, तो यह बैक्टीरियल संक्रमण की पुष्टि करता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने किसानों की विभिन्न फसल संबंधित समस्याओं का समाधान किया और रोग प्रबंधन के उपाय बताकर उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद कुमार नेताम, डॉ. जीवन लाल सलाम और डॉ. पीयूषकांत नेताम उपस्थित थे और उन्होंने विद्यार्थियों और किसानों को मार्गदर्शन प्रदान किया।