क्षेत्रीय
18-Oct-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। जिले की राशन दुकानों में तीन माह से चना और एक माह से गुड़ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि दिवाली जैसे त्योहार के समय यह कमी उनकी परेशानी बढ़ा रही है। राशन न मिलने के कारण उन्हें बाजार से महंगे दामों पर चना और गुड़ खरीदना पड़ रहा है। कांकेर जिले में 493 राशन दुकानें हैं और कुल कार्डधारियों की संख्या 2,01,909 है। इसमें बीपीएल कार्डधारी 1,77,101 और एपीएल कार्डधारी 24,908 हैं। एपीएल कार्डधारियों को केवल चावल दिया जाता है, जबकि बीपीएल कार्डधारियों को चावल के साथ दो किलो चना और दो किलो गुड़ मिलना चाहिए। जिले में जुलाई माह में अंतिम बार चना और गुड़ का भंडारण हुआ था। इसके बाद लगातार तीन माह से चना उपलब्ध नहीं है। गुड़ का पुराना स्टॉक केवल कुछ समय तक वितरित किया गया, लेकिन त्योहारों के समय यह खत्म हो गया। इस माह से गुड़ का वितरण भी बंद हो गया है।राशन दुकानों में चना और गुड़ की कमी के कारण अक्सर सेल्समैन और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। एमजी वार्ड के भुनेश्वर रजक, टिकरापारा के जयप्रकाश देवांगन, लोकेश देवांगन और विनोद वाल्मिकी ने कहा कि चना और गुड़ न मिलने से परेशानी बढ़ गई है और अब उन्हें बाजार से महंगे दरों पर सामान खरीदना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ राशन दुकान कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश जैन ने कहा कि राशन दुकानों में हर माह चना और गुड़ उपलब्ध होना चाहिए। यदि यह नहीं मिलेगा, तो योजना का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि कार्डधारियों का सेल्समैन पर संदेह बढ़ गया है कि जानबूझकर राशन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि चना और गुड़ का वितरण जल्द शुरू किया जाए।