दुर्ग(ईएमएस)। परिजनों की मर्जी के खिलाफ हुए प्रेम विवाह का जश्न दर्दनाक हादसे में बदल गया। घटना डिपरापारा इलाके की है, जहां पूजा साहू और तिलक साहू ने घरवालों की सहमति के बिना शादी कर ली थी। विवाह के बाद तिलक अपने दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था, तभी पूजा के मौसेरे भाई नीरज ठाकुर से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि तिलक के दोस्तों लब्बू, दादू, राजा यादव, सनी और अन्य ने मिलकर नीरज की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल नीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं, युवती के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि पूजा के घर से भागने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप किया होता, तो यह दुखद घटना टल सकती थी। कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।