क्षेत्रीय
19-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र चैतुरगढ़ से लगे ग्राम पंचायत जेमरा के आश्रित मोहल्ला बगदरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत पाली पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने बैठक की और बाद में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। पाली थाना क्षेत्र के ग्रामो में पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान चला रही है। अब ग्रामीण खुद ही पुलिस से अपने ग्रामो में नशामुक्ति के लिए अभियान में सहयोग करने आ रहे हैं। ग्राम पंचायत जेमरा के आश्रित मोहल्ला बगदरा के ग्रामीणों ने भी पुलिस से अभियान चलाने की मांग की थी। इसके तहत पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में एएसआई तरुण जायसवाल व हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राजपूत ने ग्राम में पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणों की बैठक ली। इस दौरान ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी। उन्हें बताया कि नशे की लत की वजह से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, घर-परिवार बर्बाद हो रहे हैं। सभी को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। 19 अक्टूबर / मित्तल