- अगवा कर की थी अशलील हरकतें, मारपीट भी की - पुलिस टीमें नहीं होती तो झाड़ियो में ले जाकर करता दुष्कर्म - तीन दिन से ट्रैक किनारे छिपा आरोपी गिरफ्तार - पॉच सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब हत्थे चढ़ा किडनैपर भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके से बुधवार देर रात श्याम नगर हनुमान मंदिर के पास से 5 साल की मासूम बच्ची को अगवा करने वाले आरोपी युवक अजीत राय उर्फ बाबू पिता श्रीराम राय (38) निवासी ब्लाक नंबर सी-3 श्याम नगर हबीबगंज भोपाल को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखरिकार शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पन्नी बीनने का काम करने वाला आरोपी अजीत भोपाल स्टेशन के नजदीक बीते तीन दिनो से ट्रैक किनारे छिपा हुआ था। पुलिस टीमो ने करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए उसे दबोचा है। उसकी तलाश में हबीबगंज पुलिस की तीन टीमें सहित क्राइम ब्रांच की एक टीम जुटी थी। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे 1100 क्वार्टर मंदिर के सामने से पांच साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। वे स्कूली छात्रा है, रात में थाने पहुंचे मासूम के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर फौरन ही एक्शन मोड में आते ही पुलिस ने रात में ही सर्चिंग शुरू कर दी। टीमो ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी थी। आखिरकार गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिली। * झाड़ियो में ले जाकर करना चाहता था दुष्कर्म बच्ची के साथ अश्लील हरकते और मारपीट की पूछताछ में आरोपी ने बच्ची के साथ बैड टच किए जाने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने यह भी बताया की मासूम बच्ची को अगवा करने के बाद वह उसे ऑटो से लेकर बोर्ड ऑफिस और फिर इसी रास्ते से आईएसबीटी पहुंचा था। आरोपी अजीत का शहर से बाहर भागने का प्लान नहीं था। वह वहॉ चाय पीने के बहाने गया था, उसकी नियत बच्ची को आईएसबीटी के पास ही स्थित झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म करने की थी। लेकिन तब तक आसपास के इलाको में पुलिस ने संर्चिग अभियान शुरु कर दिया था। आईएसबीटी पर भी उसे पुलिस टीमें नजर आई जिसे देख वह समझ गया की उसका बचना मुश्किल है और डर के कारण बच्ची को वहीं छोड़ कर भाग गया था। आरोपी ने यह भी बताया की मासूम बच्ची को अगवा करने के बाद कुछ दूर ले जाकर उसने उसके साथ अश्लील हरकतें हुए बैड टच किया था। उसकी हरकतो से डरी मासूम रोने लगी तब उसने बच्ची को चांटे मारे। आरोपी ने बच्ची के चेहरे और सिर पर भी मारपीट की थी। इसके निशान बच्ची के शरीर पर मिले थे। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी-नकबजनी के दो मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में बच्ची का मेडिकल कराया गया था। उसे निमोनिया होने की भी पुष्टि हो गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा लिया गया था। जहां उसकी काउंसलिंग भी कराई और फिलहाल उसका इलाज जारी है। जुनेद / 19 अक्टूबर