क्षेत्रीय
19-Oct-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की मांग पर 06235/06236 यशवन्तपुर-बनारस-बेंगलूरू छावनी पूजा विशेष गाड़ी का संचलन यशवन्तपुर से 19 एवं 26 अक्टूबर,2025 को तथा बनारस से 22 एवं 29 अक्टूबर,2025 को 02 फेरों हेतु निम्नवत किया जायेगा। 06235 यशवन्तपुर-बनारस पूजा विशेष गाड़ी 19 एवं 26 अक्टूबर,2025 को यशवन्तपुर से 07.00 बजे प्रस्थान कर येहलंका से 07.20 बजे, धर्मवरम् से 11.20 बजे, अनन्तपुर से 12.27 बजे, गुत्ती जं0 से 13.17 बजे, डोन से 14.35 बजे कर्नूलू सिटी से 15.35 बजे, महबूबनगर से 17.42 बजे, काचीगुड़ा से 20.10 बजे, काजीपेट से 22.32 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.05 बजे, बल्हारशाह से 03.55 बजे, नागपुर से 07.30 बजे, इटारसी से 12.55 बजे, मदन महल से 16.00 बजे, कटनी से 17.30 बजे, सतना से 19.25 बजे, मानिकपुर से 21.47 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 00.15 बजे तथा वाराणसी जं. से 04.45 बजे छूटकर बनारस 05.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 06236 बनारस-बेंगलूरू छावनी पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 29 अक्टूबर,2025 को बनारस से 12.15 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 12.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 15.00 बजे, मानिकपुर से 16.45 बजे, सतना से 18.05 बजे, कटनी से 19.15 बजे, मदन महल से 21.20 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, नागपुर से 07.35 बजे, बल्हारशाह से 11.15 बजे, रामगुंडम से 13.05 बजे, काजीपेट से 14.30 बजे, काचीगुड़ा से 18.00 बजे, महबूबनगर से 19.30 बजे, कर्नूलू सिटी से 21.45 बजे, डोन से 22.40 बजे, गुत्ती जं0 से 23.45 बजे, तीसरे दिन अनन्तपुर से 00.50 बजे, धर्मवरम् से 01.25 बजे तथा येलहंका से 04.02 बजे छूटकर बंेगलूरू छावनी 05.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे। डॉ नरसिंह राम /19अक्टूबर25