क्षेत्रीय
19-Oct-2025
...


- मैदान में खेलते समय बॉल उठाने के दौरान आ गया था खुले तारों की चपेट में -परिवार में इकलौता बेटा था किशोर भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित ई-7 में स्थित मैदान में क्रिकेट खेलते समय करंट की चपेट में आकर हुई 5 वीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में अब पुलिस ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर के गेट खुले होने, उसके आसपास फेंसिंग न होने और करंट के तार खुले में पड़े होने की लापरवाही को माना है, हादसा करीब पांच महीने पहले का है। * ऐसे हुआ था हादसा जानकारी के अनुसार शाहपुरा के इंदिरा नगर मल्टी 12 नंबर में परिवार सहित रहने वाला जितेद्रं जोगे 10 नंबर मार्केट में फूलों की दुकान लगाता है। उनका सबसे छोटा 13 साल का बेटा वंश जोगे 5 वीं का छात्र था। वंश परिवार का इकलौता लड़का था, उससे बड़ी उसकी तीन बड़ी बहने है। 30 मई को सुबह वह अरेरा कालोनी ई-7 के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान जब गेंद ट्रांसफॉर्मर के नीचे चली गई तो वंश जोगे उसे उठाने के लिए जैसे ही ट्रांसफॉर्मर के नीचे पहुंचा तो वहां खुले में पड़े तारों में करंट दौड़ रहा था और वंश जैसे ही तारों के संपर्क में आया तो उसके दोनों हाथ झुलस गए। यह घटना देख रहे उसके दोस्तों ने चीख-पुकार शुरू कर दी, जिससे भीड़ इकट्ठा हो गई। वंश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की वंश पढ़ने में बहुत होशियार था, साथ ही उसे क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। वह रोजाना क्रिकेट खेलने के लिए जाता था। परिवार वालो ने क्रिकेट अकादमी में भी उसका नाम लिखवाया था। * रखरखाव में लापरवाही के कारण हुआ हादसा थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रांसफॉर्मर के लापरवाहीपूर्ण रखरखाव के कारण हादसा हुआ है। इस आधार पर बिजली विभाग के संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की जांच में यह तय किया जाएगा कि इस चूक के लिए सीधे तौर पर कौन-कौन कर्मचारी जिम्मेदार हैं। जुनेद / 19 अक्टूबर