- रिकवरी का काम छीने जाने की रंजिश को लेकर पू्र्व में भी हुआ था मैनेजर पर हमला भोपाल(ईएमएस)। कटारा थाना हिल्स इलाके में निजी कंपनी के फायनेंस मैनेजर को परिवार सहित जान से मारने की धमकियां दिये जाने के मामले में पुलिस ने सागर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। करीब छह महीने पहले रिकवरी का काम छीने जाने की रंजिश में उन पर हमला किया गया था, अब उसी रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने फोन पर उनके बेटे और पत्नी की हत्या की धमकी दी है। थाना पुलिस के अनुसार आशीष श्रीवास्तव (47), स्प्रिंग वैली, कटारा हिल्स में रहते है, वह हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस कंपनी में फायनेंस मैनेजर हैं, बीते गुरुवार रात के समय उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को पुराने हमले का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस बार तुम्हारे बेटे और पत्नी को नहीं छोड़ूंगा। मैनेजर ने कटारा हिल्स थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने फोन नंबर ट्रेस कर सागर जिले से आरोपी परवत सिंह, सोबित श्रीवास्तव और एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मैनेजर ने रिकवरी का काम छीन लिया था, इस लिए छह महीने पहले उसपर हमला किया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुपारी लेकर फायनेंस मैनेजर पर हमला करवाया था। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। - पहले मारपीट कर की थी कार में तोड़फोड़ करीब छह महीने पहले आशीष पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया था। वह अपनी कार से एमपी नगर स्थित ऑफिस जा रहे थे। अमलतास चौराहे के पास बदमाशों ने उनकी कार रोककर शीशे तोड़े और लोहे की रॉड से हमला किया था। कार के अंदर से विरोध करने पर आरोपी उन्हें बाहर नहीं निकाल सके, लेकिन बाहर से ही रॉड से कई वार कर किए थे, किसी तरह वह जान बचाकर निकले थे। हमले में आशीष के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई थी। उस समय पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन उस समय आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। जुनेद / 19 अक्टूबर