व्यापार
22-Oct-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। वोडाफोन आईडिया (वीआई) ने उन यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जो बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं। कंपनी का नया रुपए 1,149 वाला 180 दिन का प्लान पूरे 6 महीने तक वैलिड रहेगा। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1,800 एसएमएस और 20जीबी डेटा की सुविधा दी गई है। वीआई के मुताबिक, यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो अपने सेकेंडरी नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं। डेटा खत्म होने के बाद प्रति एमपी 50 पैसे का चार्ज लगेगा। यूजर्स चाहें तो अतिरिक्त डेटा टॉप-अप भी कर सकते हैं। इस पैक की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी वैधता है। 180 दिनों तक बिना चिंता के कॉलिंग और बेसिक डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। प्लान में कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है, जिससे आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह पैक उन ग्राहकों के लिए “वैल्यू फॉर मनी” विकल्प है जो लगातार एक्टिव नंबर चाहते हैं, लेकिन बार-बार रिचार्ज नहीं करना चाहते।वीआई का यह प्लान सभी सर्किल्स में धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है। इसे वीआई ऐप, वेबसाइट या मोबाइल स्टोर से रिचार्ज कराया जा सकता है। सुदामा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025