:: फ़ूड एवं टेक्नोलॉजी कंपनी 23 अक्टूबर को संभावित इकाईयों/व्यवसायों के अधिग्रहण पर करेगी विचार :: इंदौर (ईएमएस)। भारत, अमेरिका और कनाडा में सक्रिय तेज़ी से विकसित हो रही फ़ूड एवं टेक्नोलॉजी कंपनी स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड (BSE: 539895) ने घोषणा की है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 23 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में, कंपनी संभावित इकाईयों/व्यवसायों के अधिग्रहण से संबंधित प्रस्तावों पर विचार और चर्चा करेगी। यह कदम कंपनी के फ़ूड एवं टेक व्यवसाय खंड को और मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक पहल है। वर्ष 2019 में स्थापित SLFW, बफैलो वाइल्ड विंग्स और विंगजोन जैसे वैश्विक ब्रांडों के लिए विशिष्ट फ्रैंचाइज़ अधिकार रखती है, साथ ही ब्लेज कबाब्स और Xora जैसे अपने चार स्वयं के ब्रांडों की भी स्वामी है। कंपनी तकनीक-आधारित परिचालन मॉडल के साथ अपनी वैश्विक उपस्थिति को तेजी से विस्तारित कर रही है। प्रकाश/22 अक्टूबर 2025