नई दिल्ली (ईएमएस)। बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई वर्सीज 1100 को रुपए 13.89 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 1,099सीसी इनलाइन 4-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 133 हॉर्सपावर और 112 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और रिटर्न-शिफ्ट ट्रांसमिशन है, जो राइड को स्मूद और कंट्रोल्ड बनाता है। वेर्सीज 1100 में केटीआरसी, केसीएमएफ और केआईबीएस जैसी एडवांस तकनीकें दी गई हैं, जिससे भारतीय सड़कों पर इसका बैलेंस और सेफ्टी और बेहतर हो जाती है। कंपनी ने ECU को फ्यूल एफिशिएंसी के लिए भी ऑप्टिमाइज किया है। डिज़ाइन की बात करें तो नई वर्से में पुराने मॉडल की झलक है, लेकिन इसे ज्यादा प्रीमियम टच दिया गया है। चौड़ी सीट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऊंचा हैंडलबार और 21 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लंबी यात्राओं के लिए आदर्श बनाते हैं। एयरोडायनामिक्स और एर्गोनॉमिक्स पर खास ध्यान दिया गया है। हर पहलू में वेर्सीज 1100 पावर, कम्फर्ट और प्रीमियमनेस का शानदार संतुलन पेश करती है। सुदामा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025