व्यापार
22-Oct-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। होंडा एक्टिवा 125 को अब टीवीएस की नई जुपिटर 125 से कड़ी टक्कर मिल रही है। इंजन के लिहाज से दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों कंपनियां इस प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में ग्राहकों को फीचर्स, परफॉर्मेंस और वैल्यू के लिहाज से आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। एक्टिवा 125 में 123.92सीसी का इंजन है जो 8.3 बीएचपी की पावर और 10.5 एनएम टॉर्क देता है, जबकि जुपिटर 125 का 124.8सीसी इंजन 8.4 बीएचपी पावर और 11.1 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। माइलेज के मामले में जुपिटर आगे है, जो 57.27 केएमपीएल तक का औसत देती है, जबकि एक्टिवा लगभग 47 केएमपीएल तक का दावा करती है। राइडिंग कम्फर्ट में भी जुपिटर का पलड़ा भारी है। इसका व्हीलबेस और सीट लंबाई एक्टिवा से ज्यादा है, जिससे लंबे सफर में आरामदायक अनुभव मिलता है। दोनों स्कूटरों की सीट हाइट 765 एमएम है, जिससे ये हर उम्र और कद के राइडर्स के लिए उपयुक्त हैं। फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा 125 में होंडा रोड सिंक एप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट की टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं। वहीं जुपिटर 125 इस मामले में और आगे है, जिसमें वॉइस असिस्ट, कनेक्टेड फीचर्स, 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, फॉलो मी हेडलाइट और सोशल मीडिया अलर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। कीमत के लिहाज से एक्टिवा 125 के दो वेरिएंट्स की कीमत रुपए 99,674 (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि जुपिटर 125 चार वेरिएंट्स में रुपए 80,740 से रुपए 92,001 तक उपलब्ध है। सुदामा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025