सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज की तैयारियों में लगे है। स्मिथ के अनसार उनके स्ट्रेंथ टेस्ट के परिणाम भी अच्छे आये हैं। स्मिथ ने कहा, मैं बेहद कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं जिससे अपने आप को सीरीज से पहले बेहतर बनाया जा सके। स्मिथ ने माना है कि उन्होंने अगस्त में समाप्त हुए द हंड्रेड के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है पर इससे कोई नुकसान नहीं है। वह पिछले सप्ताह ही न्यूयॉर्क से लौटे, जिसके बाद उन्होंने तीन नेट सत्र किए हैं। एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। पर्थ में सत्र का पहला मैच खेला जाएगा, जिससे पहले स्मिथ दो शेफील्ड शील्ड मुकाबले भी खेलेंगे। वह अगले सप्ताह ब्रिस्बेन में क्वींसलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद नवंबर में सिडनी क्रिकेट मैदान पर विक्टोरिया के खिलाफ मैच में उतरेंगे। स्मिथ मानसिक थकान के कारण ग्रीष्मकालीन सत्र से बाहर हैं। स्मिथ का लक्ष्य एशेज में होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपने को तरोताजा रखना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी उनके फैसले से सहमता है। स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि अब मैं पहले की तुलना में मानसिक रूप से जल्दी थक जाता हूं। मैं जानता हूं कि अगर मैं सत्र की शुरुआत में ज्यादा मैच खेलता हूं, तो गर्मियों के अंत तक मानसिक रूप से काफी थक जाता हूं और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता। इसलिए खेल में संतुलन बनाना जरूरी। गिरजा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025