खेल
22-Oct-2025
...


गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची दीप्ति दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना नंबर एक पर बरकरार है। मंधान इंग्लैंड की कप्तान नेट स्किवर ब्रंट से 83 अंक आगे है। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन नंबर एक पर पहुंच गयी हैं। मंधाना को विश्व कप में लगातार अर्धशतक बनाने का लाभ बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहने के तौर पर मिला है। स्मृति ने हाल ही में लगातार रन बनाये हैं। विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी मंधाना ने काफी रन बनाये थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को भी विश्व कप में अब तक सबसे अधिक शतक लगाने का लाभ मिला है और वह एक स्थान ऊपर आकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं। दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स ने भी विश्वकप में अच्छी बल्लेबाजी की है जिससे वह एक स्थान के लाभ से ही नौवें स्थान पर पहुंच गयी हैं। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के लाभ से 15वें स्थान पर आ गयी हैं। , ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड पांच स्थान ऊपर आकर 17वें स्थान पर जबकि इंग्लैंड की अनुभवी हीथर नाइट 15 स्थान के लाभ से 18वें पायदान पर पहुंच गयी है। सभी को विश्व कप में बल्ले से अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति ने विश्व कप में अब तक पांच मैच में 13 विकेट लिए हैं। जिससे वह उछलकर तीसरे स्थान पर पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एलेना किंग दो स्थान के लाभ के साथ ही सातवें स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान की नशरा संधू तीन स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर हैं। पाक की ही सादिया इकबाल पांच स्थान के लाभ के साथ 14वें स्थान पर) और फातिमा सना पांच स्थान ऊपर आकर 24वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। गिरजा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025