मुम्बई (ईएमएस)। पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ में टीम में जगह नहीं मिलने से साफ है कि अब वह चयन समिति की भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं है। भारत ए टीम में कई युवाओं को भी शामिल किया गया है पर शमी को ये कहने के बाद कि वह फिट है जगह नहीं मिलना हैरानी की बात है। हाल ही में उन्होंने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी मुकाबला भी खेला था। वहीं माना जा रहा है कि जिस प्रकार उन्होंने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बयान के बाद जिस प्रकार से मीडिया में अपनी बात रखी। उससे उन्हें नुकसान हुआ होगा। शमी ने रणजी ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुए टीम में जगह नहीं मिलने पर सार्वजनिक रुप से नाराजगी जताई थी। वहीं अगरकर ने शमी को टीम में शामिल नहीं करने का कारण उनकी फिटनेस बताया गया जबकि शमी का कहना था कि अगर उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेला है तो वह 50 ओवर क्रिकेट भी खेल सकते हैं। कहा जा रहा है कि यही बयान उनके खिलाफ गया होगा। बीसीसीआई का कहना है कि शमी का चयन उनकी खराब फिटनेस के कारण नहीं हुआ है तो दूसरी ओर शमी ने अपने को फिट बताया है। ऐसे में हो सकता है कि चयन कमिटी पर सार्वजनिक बयानबाजी के कारण शमी को नुकसान हुआ होगा। इसी कारण से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में उन्हें नहीं चुना गया। शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। ऐसे में साफ था कि शमी को अपने चयन की उम्मीद रही होगी और नाम नहीं आने पर उनकी निराशा बयान के रुप में सामने आई।, गिरजा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025