मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बालिप्रतिपदा के अवसर पर बंद रहा। वहीं गत दिवस मंगलवार को बाजार में केवल मुहुर्त ट्रेडिंग हुई थी। कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम और धातु व फार्मा कंपनी के शेयरों में उछाल से बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी के एक घंटे के विशेष सत्र में बढ़त रही थी। इस माह ये तीसरी बार है जब बाजार बंद रहा है। इससे पहले गांधी जयंती , दशहरा पर भी बाजार बंद रहा था। अब 5 नवंबर को बाजार प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव के अवसर पर बंद रहेगा। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। बाजार ने विक्रम संवत की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है जिससे निवेशक उत्साहित हैं। ईएमएस 22 अक्टूबर 2025