मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब एशिया कप ट्रॉफी को हासिल करने के लिए ये मामला अगले माह होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में उठा सकता है। भारतीय टीम को जीत के बाद भी अब तक एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली है क्येांकि ये एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के प्रमुख और पाक क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी के कब्जे में है। भारतीय टीम ने जीत के बाद नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। तभी से ये नकवी ने एशिया कप मुख्यालय में रखवा दी है। बीसीसीआई के बार-बार कहने के बाद भी नकवी ट्रॉफी देने तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई में एसीसी मुख्यालय में से ट्रॉफी उनसे ले सकता है पर भारतीय बोर्ड ने इससे साफ इंकार कर दिया है। बीसीसीआई अब अगले महीने आईसीसी की बैठक में यह मामला उठायेगा। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया , एसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका तथा अफगानिस्तान सहित अन्य सदस्य बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह ही एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी भारत को देने के लिए कहा था। इसके जवाब में नकवी ने कहा था कि बीसीसीआई से किसी को दुबई आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी। इसलिये ये मामला हल नहीं हो रहा है। बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। ऐसे में अब इस पर फैसला आईसीसी की बैठक में ही होगा।’’ आईसीसी के प्रमुख बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं। ट्रॉफी को हासिल करने इससे पहले हुई एसीसी बैठक में बीसीसीआई के अधिकारियों ने ये मामला उठाया था पर वहां भी नकवी का अड़ियल रुख बना हुआ था। इस बैठक में बीसीसीआई अधिकारियों ने ट्रॉफी नहीं देने के लिये नकवी की कड़ी आलोचना की थी पर उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। नकवी ने एसीसी मुख्यालय में भी कर्मचारियों को निर्देश दे दिये कि ये ट्रॉफी उनसे पूछे बिना न दी जाये। गिरजा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025