दो आरोपी गिरफ्तार रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में जुए के फड़ पर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में चल रहे फड़ में महज 100 रुपये को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने ताहिर हुसैन नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल ताहिर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और जुए के फड़ से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 अक्टूबर 2025