रेल यातायात प्रभावित मथुरा (ईएमएस)यूपी के जिले में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर वृंदावन रोड एवं छटीकरा रेलवे स्टेशन के मध्य कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद मथुरा दिल्ली आगरा रेल मार्ग बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। मथुरा में दिल्ली- आगरा रेलमार्ग पर वृंदावन रेलवे स्टेशन और छटीकरा रेलवे स्टेशन के मध्य गत एक वर्ष पूर्व भी इसी स्थान पर हादसा हुआ था उसी स्थान पर एक बार फिर मालगाड़ी के 13 डिब्बे डिरेल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कई खम्भे उखड़ गये और ट्रैक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । हादसे के कारणो की जांच की जा रही है। लगभग बजकर 8:02 पर हुए इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस हादसे से मथुरा-दिल्ली-आगरा रेल मार्ग के दो ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गए वहीं दो ट्रैक पर रेल का संचालन जारी था।