खेल
22-Oct-2025
...


12 एकदिवसीय में बनाये हैं केवल 287 रन एडिलेड (ईएमएस)। भारतीय टीम यहां गुरुवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में उतरेगी। पहले एकदिवसीय में मिली हार के कारण भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से पीछे है। ऐसे में सीरीज में बराबरी के लिए भारतीय टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। इस मैच में सभी की नजरें अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर रहेंगी। रोहित पहले एकदिवसीय में असफल रहे थे और केवल 8 रन ही बना पाये थे जिससे उनके प्रशंसकों को निराशा हुई थी। रोहित अगर इस मैच में भी असफल होते हैं तो उनके लिए टीम में जगह बरकरार रखना कठिन हो जाएगा। ऐसे में उनके लिए बड़ी पारी खेलना जरुरी है। इस मैदान पर उनके पिछले आंकड़ों को देखते हुए ये कठिन नजर आता है। रोहित ने इस मैदान पर कुल 12 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.13 की औसत से केवल 287 रन बनाए हैं। इससे पता चलता है कि रोहित एडिलेड में वनडे या फिर टेस्ट-टी20 तीनों फॉर्मेट में काफी कम रन ही बना पाये हैं। रोहित को अगर टीम में जगह बनाये रखनी है तो उन्हें इस मैच में नर बनाने ही होंगे। इस दौरे से पहले रोहित को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तानी दे दी गयी है। ऐसे में रोहित के पास खुलकर खेलने का अच्छा अवसर है रोहित ने पहले ही टेस्ट और टी20 प्रारुप से पहले ही संन्यास ले लिया है। ऐसे में अइब वह एक ही प्रारुप में खेलते हैं जिससे उन्हें अभ्यास का कम अवसर मिलता है। इसके अलावा उन्हें विश्वकप के लिए अपनी फिटनेस भी बनानी होगी। गिरजा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025