खेल
22-Oct-2025
...


12 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाये हैं 975 रन एडीलेड (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। विराट पर्थ में हुए पहले एकदिवसीय में खाता भी नहीं खोल पाये थे। ऐसे में उनका लक्ष्य इस मैच में कोई गलती नहीं करना रहेगा। विराट के लिए राहत की बात ये है कि इस मैदान पर उनका रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने तब तक एडिलेड के मैदान पर कुल 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 की औसत से 975 रन बनाये है। इस दौरान उनके नाम पांच शतक भी हैं। उनके इस रिकॉर्ड से साफ है कि वह इस बार भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। विराट अगर इस मैच में शतक लगाते हैं तो वह इस मैदान पर एकदिवसीय में तीन शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। एडिलेड में अब तक कोई भी बल्लेबाज 2 से ज्यादा शतक नहीं लगा पाया है। ऐसे में उनके नाम एक बड़ा रिकार्ड बनाने का अवसर है। गिरजा/ईएमएस 22 अक्टूबर 2025