इन्दौर (ईएमएस) खत्म हुआ पुलिस का खौफ.... बदमाशों के हौसले बुलंद... चलती कार में चला रहे बम फटाके... ऐसी टिप्पणियों के साथ सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे एक विडियो की हकीकत बताते इन्दौर पुलिस ने उस पर कार्रवाई भी की है। बता दें कि कल से विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर एक चलती कार से फटाके, राकेट बम चलाएं जाने का विडियो वायरल हो रहा। जिसे शेयर फारवर्ड करने वाले इस वीडियो को इन्दौर का बता इन्दौर पुलिस को अपनी टिप्पणियों के जरिए कटघरे में खड़ा कर रहे थे। क्योंकि जिस चलती कार से यह हरकत की जा रही थी वह इंदौर पासिंग थी और उसका नंबर MP 09 DC 8139 था। इंदौर पासिंग इस कार की वजह से देशभर में इंदौर की छवि खराब हो रही थी इस पर आक्रोशित हो रहे इन्दौरी सोशल साइट्स के जरिए पुलिस की खिंचाई कर रहे थे। लिहाज़ा इंदौर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते कार चालक और मालिक का पता लगा इस हरकत को करने वाले का खुलासा किया जिसके अनुसार कार पासिंग जरूर इन्दौर आरटीओ कार्यालय से हुई परन्तु उसका मालिक मंदसौर पिपलिया मंडी निवासी प्रवीण है। और विडियो में ये हरकत उसके द्वारा वहीं पर की जा रही थी । इन्दौर में ऐसा कुछ नहीं हुआ। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया ने बताया कि कार के ऊपर स्क्वायर शॉट पटाखा जलाते हुए स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको भ्रामक रूप से इंदौर का बताया जा रहा है। जबकि वह वीडियो मंदसौर,पिपलिया मंडी का है, जिसके संबंध में मंदसौर पुलिस से बात हुई है। उन्होंने बताया कि देर रात कार नंबर एमपी 09 डीसी 8139 की छत पर युवकों ने पटाखे फोड़ वीडियो वायरल किया था। कार चालक प्रवीण निवासी पिपलिया, जिला मंदसौर को तलाश कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 132(2) और 184 के तहत कार्यवाही कर 1500 का चालान किया गया है। आनन्द पुरोहित/ 22 अक्टूबर 2025