राष्ट्रीय
22-Oct-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो ने घोषणा की है कि 26 अक्टूबर से उसकी उड़ानें एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनलों टी1, टी2 और टी3 से संचालित की जाएंगी। कंपनी ने बताया कि नया टर्मिनल-2 (टी2) 26 अक्टूबर से परिचालन में आ जाएगा। यहां से 6ई 2000 से 6ई 2999 तक की संख्या वाली उड़ानें संचालित होंगी। वहीं, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 6ई 5000 से 6ई 5999 संख्या वाली उड़ानें टर्मिनल-3 (टी3) से उड़ान भरेंगी। इंडिगो की अन्य सभी घरेलू उड़ानें पहले की तरह टर्मिनल-1 (टी1) से संचालित होती रहेंगी। कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट और टर्मिनल विवरण की जांच अवश्य करें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे के संचालन को और सुचारू बनाना है। नया टर्मिनल-2 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा। हिदायत/ईएमएस 22अक्टूबर25