जबलपुर, (ईएमएस)। दीवाली वाली महाकाली की स्थापना 21 अक्टूबर को अमावस्या गढ़ा त्रिपुरी चौक पर की गई| श्री वृहत भद्र काली मां जन्मोत्सव परिवार द्वारा हर वर्ष दिवाली की अमावस्या पर की जाती है जिसका विसर्जन ग्यारस को तिलवारा में किया जाता है| यह प्रतिमा दिवाली वाली काली के नाम से प्रसिद्ध है| स्थापना के पूर्व समिति के लोग गढ़ा फाटक काली धाम में पूजा अर्चना करते है उसके बाद प्रतिमा की स्थापना करते आ रहे है| समिति के परमूलाल चक्रवर्ती, कमल पंडा, मंटू पंडा, लल्ला चक्रवर्ती, साहिल, योगेश, अंकित, अरुण, अंकित आकाश, अंशुल, छोटू, आजाद, अमन, आशीष, अमित, एवं समस्त भद्र काली जन्मोत्सव परिवार ने उपस्थिति का आग्रह किया| सुनील साहू / मोनिका / 22 अक्टूबर 2025/ 05.52