राज्य
22-Oct-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। सायबर ठगी का एक नया मामला सामने आया हैं जिसमें एक इंस्टाग्राम क्रिएटर को स्ट्राइक की धमकी देकर सायबर ब्लैकमेलर ने 50 लाख ठग लिए| 28 वर्षीय साफ्टइंजीनियर अजीम अहमद के इंस्टा पर 96 से अधिक एकाउंट है उनमें 97 मिलियन फॉलोवर्स हैं| शहर के एक युवा साफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद को इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स के खातों को हैक करने की धमकी देकर 50 लाख की ठगी कर ली| साफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक में 5 करोड़ 70 लाख फालोवर्स हैं उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर एक डिजीटल एड प्रमोशन कंपनी बनाई है जो ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने वाली ई कॉमर्स कंपनी, अमेजान, नेट फिल्क्स, लेंसकार्ट का सोशल मीडिया पर विज्ञापन करती है, जिसके एवज में इन कंपनियों से 500 रुपए से 5 हजार रुपए तक फीस ली जाती है| सुनील साहू / मोनिका / 22 अक्टूबर 2025/ 06.20