राज्य
22-Oct-2025
...


- नशे के खिलाफ एमपी पुलिस का प्रदेश भर में कड़ा एक्शन - महिला सहित सात आरोपी गिरफ्तार भोपाल/रीवा(ईएमएस)। प्रदेश पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार एमपी पुलिस ने राज्यभर में नशे के खिलाफ सघन अभियान के तहत निर्णायक कार्रवाई की है। रीवा और सीधी जिलों की पुलिस ने नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालो को दबोचते हुए 18 लाख 40 हजार की 4,054 शीशियाँ प्रतिबंधित सिरप जब्त की हैं। मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। जानकारी के अनुसार डीजीपी कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में नशे के खिलाफ प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाते हुए प्रदेशभर में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रीवा जिले में पुलिस ने दो तस्करों राहुल सिंह एवं उत्कर्ष द्विवेदी, दोनों निवासी सीधी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो कारों में रखी साढ़े चाल लाख से अधिक कीमत की 2,314 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप सहित आरोपियो की होंडा कार और एक वैगन आर जब्त की है। इसके अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने करीब 12 हजार की 60 शीशियाँ नशीली कफ सिरप जब्त करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। रीवा जिले की इन कार्रवाइयों में कुल 2,374 शीशियाँ और 12.68 लाख कीमत का मसरूका बरामद हुआ। - सीधी पुलिस ने की तीन कार्यवाही इसी प्रकार सीधी जिले में पुलिस ने लगातार तीन बड़ी कार्रवाइयाँ कीं। थाना सेमरिया पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से 2 लाख 37 हजार से अधिक कीमत की 1,180 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप सहित 10 लाख का वाहन और मोबाइल फोन सहित साढ़े 12 लाख का माल जब्त कर आरोपी सूरज तिवारी, निवासी शहडोल को गिरफ्तार किया। वहीं चौकी खड्डी में पुलिस टीम ने महिला तस्कर सुनीता गौतम (ग्राम रकेला) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 कार्टन (300 शीशी) एसकूफ सिरप बरामद की, जिसकी कीमत 63 से अधिक बताइ गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि उसका बेटा उसे यह सिरप बेचने के लिये उपलब्ध कराता था। वहीं थाना जमोड़ी पुलिस ने दो आरोपियों साहिल खान और हर्षित सोनी को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 हजार से अधिक कीमत की 200 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप सहित 70 हजार का वाहन जब्त किया है। सीधी जिले की इन तीन कार्रवाइयों में कुल 1,680 शीशियाँ और 5.72 लाख से अधिक का मसरूका बरामद किया गया। पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 4,054 नशीली कफ सिरप की शीशियाँ, लगभग ₹18.40 लाख का मसरूका और चार वाहन (दो कार, एक स्कॉर्पियो एवं एक स्कूटी) जब्त किए गए हैं। इस दौरान कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जुनेद / 22 अक्टूबर